नवादा में नवरात्रि पर भक्ति संगीत कार्यक्रम, बाल कलाकार ने धारण किया मां दुर्गा का रूप - Devotional concert on Navratri in Nawada
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादा में नवरात्रि पर भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सृजन आर्टस सह शकुंतला मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज के प्रांगण में नव भक्ति नवरंग कार्यक्रम के अंतर्गत नवरात्रा के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री का पूजन किया गया. माता का रूप बाल कलाकार नृत्यांगना रिद्धि ने धारण किया। शारदीय नवरात्र का दिन मां दुर्गा के नौवे स्वरूप माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. संस्था के निदेशक विजय शंकर पाठक ने सभी को देवी सिद्धिदात्री की महिमा बताते हुए कहा कि माता ने सिद्धिदात्री का यह रूप भक्तों पर अनुकम्पा बरसाने के लिए धारण किया है.