VIDEO: पटना के मसौढ़ी में मनी देव दीपावली, 1251 दीप जलाकर की गंगा आरती - दीपोत्सव कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16862453-415-16862453-1667832537656.jpg)
पटनाः पूरे देशभर में हर्ष उल्लास के साथ देव दिवाली (Dev Diwali 2022) मनायी गई. ऐसे में सोमवार की शाम मसौढी के श्रीराम जानकी ठाकुर मंदिर तालाब घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से गंगा आरती कर की मसौढ़ी में श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर तालाब घाट पर 1251 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया और गंगा की आरती की गई. मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने कहा यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. कार्यक्रम में डॉ राम जयपाल, अभय कुमार, विश्वरंजन आचार्य, पालटन सिंह, चंद्रकेत चंदेल, गोपाल पांडे, मकसूद राजा, मृत्युंजय कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे. देखे वीडियो...