Women Reservation Bill: 'राजनीतिक दल आगामी चुनावों से ही 33% महिला उम्मीदवारों को टिकट देकर पेश करें नजीर'-कांग्रेस MLA प्रतिमा दास - Women Reservation Bill in Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 25, 2023, 11:15 AM IST
पटना: महिला आरक्षण बिल को लेकर बिहार में भी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा है कि महिला आरक्षण बिल पास होना महिलाओं के लिए गौरव की बात है. वह चाहती है कि या सिर्फ जुमला भर ना बनकर रह जाए. जिस प्रकार से इस बिल को पास किया गया है, 2028 के बाद यह लागू होगा. वह चाहती है कि भाजपा और अन्य राजनीतिक दल आगामी लोकसभा चुनाव से ही 33% महिला उम्मीदवारों को टिकट देकर नजीर पेश करे. कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में महिला उम्मीदवारों को 50% टिकट देकर पहले ही साबित कर दिया है कि हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर कांग्रेस पार्टी सिर्फ सोच ही नहीं रखती बल्कि उसपर अमल भी करती है. प्रतिमा दास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि महिला आरक्षण बिल पास हुआ है तो इसके लिए वह सबसे पहले राजीव गांधी को नमन करेंगी क्योंकि उनके नेता राजीव गांधी ने सबसे पहले पंचायत चुनाव में राजस्थान से महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित की थी. इसके बाद साल 2010 में कांग्रेस से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को पास करवाया था. यह बिल दोनों सदन से पास हुआ है तो महिलाओं के लिए खुशी की बात है क्योंकि वैसी महिला जो राजनीतिक पार्टियों में काम करती हैं लेकिन जब टिकट की बारी आती है तो उन्हें टिकट नहीं मिलता है. कानून बनने के बाद अब इन राजनीतिक दलों को मजबूरी में ही सही लेकिन महिलाओं को टिकट देना होगा. महिलाएं जब सदन में अधिक संख्या में जाएंगी तो देश का चौमुखी विकास होगा.