Shardiya Navratri 2023: कैमूर के हाटा बाजार में स्थापित मां दुर्गा को चढ़ता है छप्पन भोग, आरती में शामिल होते हैं हजारों श्रद्धालु

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 2:17 PM IST

thumbnail


कैमूर: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत हाटा के केशव नगर में नवरात्रि में प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना के दौरान प्रतिदिन 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाता है. पूरे कैमूर में यही एक ऐसा स्थल है जहां नवरात्रि के पूरे नौ दिन 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाता है. सबसे महत्वपूर्ण है कि छप्पन भोग प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ लगी रहती है. वहीं पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 17 वर्ष पूर्व केशव नगर हाटा में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना प्रारंभ हुई थी जो अभी तक निरंतर है. पूरे नवरात्रि सुबह और शाम मां दुर्गा की भव्य आरती होती हैं. खासकर शाम के वक्त महाआरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं और मां का प्रसाद प्राप्त कर आशीर्वाद लेते हैं, अगर पूरे हाटा नगर पंचायत की बात की जाए तो यहां मात्र चार स्थलों पर ही माता की प्रतिमा स्थापित की जाती है. जिसमें प्रथम सार्वजनिक रूप से राम जानकी नगर में सामूहिक पूजा होती है, जबकि दूसरा व्यापारी संघ के माध्यम से माता की पूजा अर्चना की जाती है, जिसमें नगर पंचायत हाटा के चेयर मैन रमेश कुमार जायसवाल का विशेष सहयोग होता है, तीसरा व्यापारिक संघ के द्वारा ही सतौना गेट के समीप मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना होती है जबकि चौथा केशव नगर में मां की प्रतिमा स्थापित का पूजा अर्चना होती है.

इसे भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023 : पटनासिटी के सभी दुर्गा पंडाल के पट खुले, मारूफगंज में 1818 ई. से हो रही है दुर्गा पूजा

इसे भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023 : दवा, ड्राइफ्रूट्स, पान मसाला, मोर पंख और चूड़ा से बनाई मूर्ति, लोगों को सेहतमंद रहने का दे रहे संदेश

इसे भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: गया में बन रही माता दुर्गा की अनोखी प्रतिमा, मिट्टी की जगह इन चीजों का किया गया इस्तेमाल 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.