One Nation One Election: 'सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियों से पहले सलाह ले केंद्र सरकार'- उमेश कुशवाहा - ईटीवी भारत बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-09-2023/640-480-19407981-263-19407981-1693564234681.jpg)
![ETV Bharat Bihar Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Sep 1, 2023, 5:33 PM IST
पटना: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है. केंद्र सरकार की ओर से पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है. केंद्र सरकार की इस पहल पर राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया भी आ रही है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियों से विचार विमर्श होनी चाहिए. उमेश कुशवाहा ने कहा क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर जो सहमति बनती है उस पर निर्णय होना चाहिए क्योंकि हर राज्य की अलग समस्या है, अलग परिस्थिति है तो उन सब चीजों को नजर में रखकर ही चुनाव कराना होगा.
जदयू की क्या राय है इस पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है यह नेशनल इश्यू है और इंडिया गठबंधन बना है तो जो राष्ट्रीय नेता हैं अपनी बात रखेंगे. उमेश कुशवाहा ने कहा कि जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है. सभी पार्टियों से विचार विमर्श करने के बाद जो सहमति बनती है उसके आधार पर ही फैसला होना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर काफी पहले अपनी राय रख चुके हैं. उन्होंने कहा था कि सभी पार्टियों और चुनाव आयोग के साथ चुनाव में भाग लेने वाली सभी संस्था से बातचीत के बाद ही फैसला हो.