गया जेल में योग दिवस: कैदियों और जेल के सुरक्षाकर्मियों ने एक साथ किया योगाभ्यास - etv bharat bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
आज पूरे देश में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया (international yoga day) गया है. इसी कड़ी में गया सेंट्रल जेल में आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस बंदियों और सुरक्षाकर्मियों ने एक साथ योग का अभ्यास किया, योगाभ्यास करने की धूम मची हुई है. इस मौके पर गया जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोरा और जेलर रामानुज के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोरा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गया जेल में भी योग दिवस का आयोजन किया गया. इसमें बंदियों और सुरक्षाकर्मियों ने हिस्सा लिया. योग करने से बंदियों के मन में स्थिरता व शांति हासिल होगी. इस तरह से योग करना बंदियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और उनके लिए बहुत ही लाभदायक भी है. हमेशा ही योग सभी को करते रहना चाहिए. देखें वीडियो...