'PM बनने के चक्कर में तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पर पहुंच चुके हैं CM नीतीश', स्कूलों में छुट्टी कम करने पर भड़के सम्राट चौधरी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: सरकारी स्कूलों में छुट्टिय़ों को लेकर शिक्षा विभाग के फरमान के बाद बिहार में सियासत गरमा गई है. भारतीय जनता पार्टी ने फैसले का व्यापक विरोध किया है. पार्टी ने इसे शिक्षा विभाग का तुगलकी फरमान बताया है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग की है. सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के चक्कर में तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. हिंदू और सिख त्यौहार के दौरान दी जाने वाली छुट्टी में कटौती कर उन्होंने इस बात को साबित भी किया है. सरकार को अपने निर्णय को शीघ्र वापस लेना चाहिए. आपको बताएं कि हिंदू और सिख त्योहार के दौरान मिलने वाली छुट्टियों में जबर्दस्त कटौती की गई है. कुल मिलाकर 14 दिनों की कटौती की गई है. रक्षाबंधन, दीपावली, छठ, तीज, जितिया, जन्माष्टमी और गुरु नानक जयंती त्योहार के दौरान छुट्टियों को लेकर कटौती की गई है.