'जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जातिवादी राजनीति को नकारा', BJP प्रवक्ता का दावा - बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 3, 2023, 10:55 AM IST
पटना: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Election Results 2023) को लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में आज चार में से 2 राज्यों मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बड़ी जीत होती दिख रही है, जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर दिख रही है. केवल तेलंगाना में कांग्रेस के हिस्से जीत मिलती दिख रही है. वहां कांग्रेस बड़े अंतर से बीआरएस को हराती दिख रही है. शुरूआती रुझान से भारतीय जनता पार्टी काफी उत्साहित दिख रही है. इस बीच बिहार बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने दावा किया है कि तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम अजेय बढ़त की ओर बढ़ रहे हैं. मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनने जा रही है. राजस्थान में भी हमने बेहतर प्रदर्शन किया है और वहां भी हम कांग्रेस को हटाकर सरकार बनाने जा रहे हैं. इसके अलावे छत्तीसगढ़ में कांटे का मुकाबला है लेकिन वहां भी उम्मीद है कि बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने दावा किया है कि देश की जनता ने जातिवादी, परिवारवादी और भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को खारिज किया है.
'सभी राज्यों में खिलेगा कमल', BJP का दावा, JDU का पलटवार- 'PM मोदी का फर्जी जादू होगा खत्म'
'चारों राज्यों के नतीजे BJP के पक्ष में आएंगे', पूर्व डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद का दावा
थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, तेलंगाना में किसकी बनेगी सरकार, जानें पल-पल का अपडेट
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना अपडेट के लिए बने रहिए ईटीवी भारत के साथ
चुनावी परीक्षा : चार राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, नतीजों पर टिकीं सभी की निगाहें
तेलंगाना चुनाव : मतगणना के बाद होगा BRS, कांग्रेस और बीजेपी की किस्मत का फैसला
तेलंगाना के एग्जिट पोल पर सीएम KCR बोले- घबराने की जरुरत नहीं, 3 दिसंबर को मनाएंगे जश्न