तेजस्वी दे रहे सीबीआई को धमकी, खुद को दोष मुक्त करवाना चाहते हैं- BJP - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा सीबीआई पर दिए गए बयानों को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार सीबीआई को धमकी दे रहे हैं सीबीआई उनके धमकी से डरने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी घोटाले के आरोपी तेजस्वी यादव है और इसके बावजूद जब जब सीबीआई कोर्ट उन्हें बुलाती है या कोई कार्रवाई करती है तो वो सीबीआई को भी धमकी देते नजर आते हैं जो कि ठीक नहीं है. तेजस्वी अपने आप को दोष मुक्त करवाना चाहते हैं यही कारण है कि वह लगातार सीबीआई को धमकी दे रहे हैं.