Bihar Budget Session: 'पंचायती और नगर जनप्रतिनिधियों को मिले उचित भत्ता और अधिकार'.. BJP का प्रदर्शन - Bihar news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बीजेपी विधान पार्षदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. इन पार्षदों का कहना है कि ग्राम, नगर स्तर के जनप्रतिनिधियों को भत्ता मिलनी चाहिए. बीजेपी विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अधिकार से वंचित किया गया है. हमलोग किसी भी जनप्रतिनिधि के अधिकारों का हनन होने नहीं देंगे. हमलोगों ने वार्ड सदस्य, नगर परिषद सदस्यों की हालत को देखते हुए सरकार से मांग की है कि इन जनप्रतिनिधियों को भत्ता समय पर दिया जाए. इसके साथ ही पिछले कई दिनों से इन्हें इनका भत्ता नहीं दिया गया है. उसे भी समय पर दिया जाए. क्योंकि कई ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो भूखमरी के कगार पर आ गये. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के मुखिया, सरपंच का अधिकार अभी तक सरकार नहीं दे रही है. इसी कारण आज हमलोगों ने उनलोगों की आवाज बनकर सदन में और सदन के बाहर उठाने का काम किया है. उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों को पिछले कई दिनों सैलरी और भत्ते नहीं दी जा रही है. इन लोगों को सिर्फ 500 रुपये का भत्ता दिया जाता है. जिसे भी बढ़ाने की जरूरत है.