Bihar Budget Session: BJP विधायक पवन जायसवाल ने कहा- सीएम नीतीश कुमार विधेयक का करेंगे विरोध - Budget Session Bihar Legistrative Assembly
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session Bihar Legistrative Assembly) चल रहा है. यहां आरजेडी नेताओं ने बिहार में सीबीआई, ईडी, आयकर जैसे एजेंसियों को रोकने के लिए विधेयक पास करने की मांग की है. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि खुद सीएम नीतीश कुमार ऐसे विधेयक का विरोध करेंगे. वो कभी भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने वाले एजेंसियों को बिहार में आने से रोकने वाले विधेयक का कभी सपोर्ट नहीं करेंगे. वो हर समय भ्रष्टाचार के विरोध में काम करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता और डिप्टीसीएम तेजस्वी यादव, भाई बीरेंद्र जी के पास अभी बहुमत है. वे सारे लोग मिलकर इसके लिए विधेयक लाकर विधानसभा से पारित करा लें.