Bihar Budget Session: 'चांडाल चौकड़ी उनसे गलत काम ना करा ले.. विस्मरण के शिकार हैं CM नीतीश' - Bihar Budget Session
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि हम पहले भी सार्वजनिक कार्यक्रम में देख चुके हैं कि सीएम विस्मरण के शिकार हो रहे हैं. सोमवार को उन्होंने दो बार अपने आपको गृहमंत्री कहा और एक सवाल को ढूंढने में उनको 30 सेकेंड लगा. निश्चित रूप से नीतीश विस्मरण के शिकार हो चुके हैं. नीतीश चांडाल चौकड़ी से घिरे हुए हैं और विस्मरण के शिकार हैं. मैं मांग करता हूं कि सीएम नीतीश का हेल्थ कार्ड जारी हो. इस विस्मरण की स्थिति में चांडाल चौकड़ी उनसे गलत काम ना करा ले इसलिए नीतीश को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. ना हमें सीएम बनने की जल्दी है ना सीएम को प्रधानमंत्री के तेजस्वी यादव के बयान पर बचौल ने कहा कि राजनीति में ना का मतलब हां होता है. एक पीएम तो दूसरा सीएम बनने के लिए बेचैन है लेकिन दोनों नहीं बन पाएंगे. जो पीएम बनना चाहते हैं वो विस्मरण का शिकार हैं. बिहार विधानमंडल के 13वें दिन भी विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रहा है.