Bihar Caste Census: 'जल्दबाजी दिखाने के चक्कर में सरकार को फिर मुंह की खानी पड़ी', BJP प्रवक्ता का तंज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर बयानों का दौर तेज हो गया है. पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में आज जातिगत जनगणना की मुहिम को एक और बड़ा झटका लगा है. पटना उच्च न्यायालय ने बिहार सरकार के अनुरोध को एक सिरे से खारिज कर दिया है. पटना उच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि जल्दबाजी के चलते बिहार सरकार को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है. पहले ही जातिगत जनगणना को लेकर झटका लग चुका है. दरअसल सरकार की मंशा स्पष्ट नहीं है जिसके चलते एक के बाद एक झटका लग रहा है. भाजपा नेता ने कहा कि बिहार सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रखने में विफल साबित हुई है, सरकार की मंशा जातिगत जनगणना कराने की नहीं है.