भक्त चरण दास ने पूछा- 56 इंच के सीना वाले PM जातीय जनगणना कराने से डर क्यों रहे? - जातीय जनगणना
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली/पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने कहा कि बिहार में पिछड़े-अति पिछड़ी जातियों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति ठीक नहीं है. उनका विकास हो इसके लिए जरूरी है, जातीय जनगणना (Cast Census) कराई जाए. वास्तविक संख्या उन लोगों की कितनी है इसका पता किसी को नहीं है. इसलिए सरकार की योजनाएं उन तक नहीं पहुंच पाती है. भक्त चरण दास ने कहा कि पिछड़े-अति पिछड़े, कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए सबसे जरूरी है कि जातीय जनगणना हो. यह समय की मांग है. केंद्र सरकार इस पर राजनीति ना करे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का तो सीना 56 इंच (Modi 56 Inch Chest) का है, बीजेपी भी यह बताती है तो फिर जातीय जनगणना कराने से पीएम मोदी डर क्यों रहे हैं? इसको तुरंत कराया जाए.