Hate Speech: 'नफरत फैलाकर राजनीति करने वाले नेताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए', पप्पू यादव का बड़ा बयान - हेट स्पीच देने वाले नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18434828-thumbnail-16x9-ppapapa.jpg)
मुजफ्फरपुर: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने नफरती बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मुजफ्फरपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी तो सभी दलों से मांग है कि हेट स्पीच देने वाले नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए. पप्पू ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि गिरिराज जैसे नेताओं पर दया आ सकती है. कृपा की जा सकती है और हंसा जा सकता है. ऐसे लोगों के कारण ही आज राजनीति और समाज में नफरत भरती जा रही है. ये लोग सिर्फ समाज को बांटने वाला बयान देकर अपनी कुर्सी बचाते हैं और मंत्री बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक पार्टी की बात नहीं है. कोई कहता है कि ब्राह्मण था ही नहीं, यह सब अज्ञानता है. कुछ लोग रामायण और कुरान पर सवाल उठाता है. ऐसे लोगों पर चाहे किसी भी पार्टी का हो, कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे नेताओं को फौरन पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए. ये बीजेपी अब अटल बिहारी वाजपेयी वाली नहीं है. आज की नरेंद्र मोदी वाली बीजेपी देश को नहीं चाहिए, क्योंकि आज की बीजेपी और उनके नेता समाज में विभेद पैदा करने की कोशिश करते हैं.