'सिगंरिया' के बुढवा भी शराब पीकर चल बसे.. नीतीश के हेलीकॉप्टर ने नहीं देखा - Patna Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में चीख-पुकार और मातम के बीच कानून का 'डर' भी लोगों में है, क्योंकि यहां एक वृद्ध महिला (सिंगरिया) के पति की मौत जहरीली शराब पीने (Suspicious Death of Consuming Poisonous Alcohol in Bihar) से हुई है. लेकिन इसका दर्द ऐसा है कि ना बता सकती है ना छुपा सकती है. ये महिला बोतल दिखा रही है. बता रही है कि बुढवा को उल्टी हुई, फिर पेट में दर्द हुआ और फिर उसके पति की मौत हो गई. लेकिन बार-बार कुरेदने के बाद भी शराब का नाम लेने से डर रही है. मामला सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां तीन लोगों की संदिग्ध मौत हुई है. देखें रिपोर्ट..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST