ईटीवी भारत की खबर का असर, प्लास्टिक से पेट्रोल बनाने वाले विनीत को संस्था देगी आर्थिक मदद
🎬 Watch Now: Feature Video
औरंगाबाद: जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है. देवहरा गांव का रहने वाला इंटर का छात्र विनीत कुमार के बारे में ईटीवी भारत में एक खबर दिखाई थी, जिसमें बताया गया था कि कैसे विनीत कुमार प्लास्टिक से पेट्रोल बनाते हैं. इस खबर को देख कर समाज सेवी डॉ. नीलम सिंह ने विनीत को आर्थिक मदद की पेशकश की है. डॉक्टर नीलम सिंह ने कहा कि विनीत के उस गाड़ी को बनाने के लिए भी आर्थिक सहायता देंगे. जिससे वह लोगों से घर-घर प्लास्टिक लेने और उससे पेट्रोल निकालने की बात करते है.