सावधान! साइबर लुटेरों की आपके अकाउंट पर है नज़र, बिहार में ठगी के आए दो नए मामले - cyber crime in patna
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः प्रदेश में साइबर फ्रॉड के दो नए मामले सामने आए हैं. बदमाशों ने एक मामले में नाल्को से रिटायर्ड अधिकारी के खाते से 40 लाख रुपये उड़ा लिए. वहीं, दूसरे मामले में क्लोन चेक के माध्यम से महिला प्रोफेसर के खाते से 42 लाख रुपये से ज्यादा की निकासी कर ली गई है.