मॉरिशस से बिहार आकर ये शख्स खोज रहा 166 साल पुराना पुर्वजों का गांव - couple from Mauritius
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: अपने पूर्वजों के गांव की तलाश में मॉरीशस के एक दंपति पटना पहुंचे हैं. 166 साल के बाद ये दंपति पैतृक गांव का पता लगाने विदेश से फुलवारीशरीफ पहुंचा है. वे पूर्वजों की जानकारी लेने के लिए आये हैं. उन्होंने बताया कि साल 1853 में पूर्वज कोलकाता से मॉरीशस गए थे.
Last Updated : Oct 12, 2019, 1:42 PM IST