ग्राउंड रिपोर्ट: सिकटा प्रखंड के कई वार्ड में घुसा बाढ़ का पानी, नाराज ग्रामीण करेंगे वोट का बहिष्कार - सिकरहना नदी
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. इससे राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थित उत्पन्न हो गई हैं. ईटीवी भारत बाढ़ की स्थिति पर लगातार ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. हमारे संवाददाता जब जिले के सिकटा प्रखंड के सरगटिया पंचायत पहुंचे तो वहां के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. बाढ़ की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई नहीं पहुंच रहा है. सिकटा प्रखंड के सुंदरगांवा और मगलहीयां के वार्ड नंबर 16, 17 और 18 में बाढ़ का पानी घुस रहा है. बाढ़ की दोहरी मार झेल रहे लोगों का हाल बेहाल है. दो महीने पहले भी इन गांवों में बाढ़ आया था. यहां एक बार फिर ग्रामीण बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर हैं. सरगटिया पंचायत सिकरहना नदी के किनारे बसा है. सिकरहना नदी के पास के इलाकों में तेजी से कटाव हो रहा है और इसका पानी गांव में प्रवेश कर रहा है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों के घर जहां पानी में डूब गए हैं वहीं फसलों को भी भारी क्षति हुई है. पंचायत के सिकटा प्रखंड के आखरी छोर होने की वजह से यहां न ही कोई अधिकारी और न ही जनप्रतिनिधि पहुंचते हैं. इसे लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.
Last Updated : Sep 30, 2020, 4:30 PM IST