गोपालगंज: बाढ़ की ऐसी भयावह तस्वीर, जो आपने अब तक नहीं देखी होगी - situation of flood
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में ऐसे तो 10 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, लेकिन गोपालगंज में तटबंध के टूटने के बाद कई प्रखंडों की हालत खराब हो गई है. बरौली प्रखंड के शहरी इलाकों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जबकि छत पर आसमान से गिर रही बारिश की बूंदें छतों को ठिकाना बनाने में बाधा उत्पन्न कर रही हैं. गोपालगंज के देवापुर में सारण तटबंध के टूट जाने के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी फैल गया. जिस इलाके में कभी भी बाढ़ का पानी नहीं पहुंचा था, वहां भी बाढ़ का मंजर देख लोग सहम गए. घरों के कमरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. लोगों ने जब पक्के मकानों की छत पर शरण लिए तो वहां भी बारिश की बूंदें उन्हें ठिकाना बनाने से रोकी रही. छत पर टिके लोग किसी मददगार की आस में हैं. इनके पास ना खाने को खाना है और न ही पीने को पानी. देवापुर में नदी ने विकराल रूप दिखाया और सारण बांध को तोड़ दिया. बांध टूटने की सूचना के बाद ढढ़वा, सोनबरसा, आलापुर, जोकहा, रूपनाछाप सहित बरौली गांव के लोग तटबंध पर शरण ले लिए.