वैशाली: छठ महापर्व को लेकर SDRF की टीम घाटों पर तैनात, बरती जा रही चौकसी - Vaishali news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13573089-thumbnail-3x2-pic.jpg)
वैशाली के विभिन्न छठ घाटों पर लोक आस्था (chhath festival in vaishali) के महापर्व छठ पूजा को लेकर एसडीआरएफ की टीम विशेष तौर पर तैनात की गई है. इसके लिए पूरे जिले की निगरानी के लिए तकरीबन 10 विशेष बोट लगाई की गई है जिसके लिए तकरीबन 35 लोगों की टीम है. जो जिले के विभिन्न छठ घाटों की निगरानी करेंगे.