Video Viral: 'ए भाई लालू बिना चालू ई बिहार ना होई' गाने पर RJD MLA ने लगाए ठुमके - विधायक मुकेश रोशन के बहन की शादी
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के वैशाली में महुआ आरजेडी विधायक मुकेश रोशन (RJD MLA Mukesh Roshan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (MLA dance video viral) हो रहा है. वीडियो में विधायक एक गाने पर अपने समर्थकों के साथ मस्ती में झूम रहे हैं. गाना भी ऐसा जिसका सरोकार सीधे बिहार की राजनीति से है. गाने का बोल है 'ए भाई लालू बिना चालू ई बिहार ना होई'. वीडियो के संबंध बताया जा रहा है कि विधायक मुकेश रोशन के बहन की शादी थी. जिसमें शामिल होने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हाजीपुर पहुंचे (Tejashwi Yadav Reached Hajipur) थे. नेता प्रतिपक्ष के जाने के बाद डीजे ने अपना रंग जमा दिया और महुआ विधायक मस्ती में झूमने लगे. वायरल वीडियो पर एमएलए ने सफाई देते हुए कहा कि घर का फंक्शन था. इसलिए घर के लोगों के कहने पर वह सिर्फ सभी का उत्साह बढ़ा रहे थे.