गया के जंगलों में 'सफेद फूलों' का काला कारोबार, 8 राज्यों में होती है सप्लाई
🎬 Watch Now: Feature Video
विश्व प्रसिद्ध मोक्ष और ज्ञान की धरती गया नशे की खेती के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचानी जाती है. यहां के नक्सल प्रभावित क्षेत्रो के जंगल में नक्सली अफीम उपजाते हैं. जिसकी जीटी रोड के होटल संचालक अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं. हालांकि, पुलिस की दबिश से इधर के सालों में अफीम माफियाओं की कमर टूट गई है. दरअसल गया जिले के 24 में से 13 प्रखंड नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाते हैं. इन क्षेत्रों में नक्सली घटना को अंजाम देते रहते है. वे अपना जीवनयापन चलाने के लिए लेवी मांगने के साथ ही जंगली इलाकों में अफीम की खेती करते हैं. जिले के बाराचट्टी प्रखंड में सबसे ज्यादा अफीम की खेती की जाती है. जंगली इलाके के लगभग 100 गांवों में इसकी खेती की जाती है. बताया जाता है कि नक्सली नवंबर महीने से जंगली इलाकों में अफीम की खेती करने के लिए सुरक्षित जमीन खोजने लगते है. खेत के मालिक नक्सलियों के डर से उन्हें जमीन दे देते हैं या खुद मजदूर की तरह खेती करने लगते है. इन खेत के मालिकों या किसानों को नक्सली गेहूं के खेत के बराबर राशि देते हैं.