गोपालगंजः मचान पर कट रही बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी, फिर शुरू हुआ तबाही का दौर - गोपालगंज में बाढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंजः मांझा प्रखण्ड के निमुइया पंचायत के दर्जनों गांव के लोग पिछले एक हफ्ते से बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. यहां के लोग अपने ही गांव में कैद हो गए हैं. आलम यह है कि न खाने को आनाज है न पीने के लिए पानी. पानी के बीच घिरे इन बाढ़ पीड़ितों की जिंदगी बांस के बने मचानों पर किसी तरह कट रही है.