मिलिए Green Man Of Banka से, जिन्होंने बंजर भूमि पर ला दी हरियाली - nuneshwar marandi
🎬 Watch Now: Feature Video
बांका : चांदन प्रखंड के लालपुर गांव निवासी नुनेश्वर मरांडी की बागवानी देख आपका मन गदगद हो जाएगा. नुनेश्वर 28 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद एक लाख से अधिक पौधे लगा चुके हैं, जिसमें 15 हजार से अधिक फलदार पौधे शामिल हैं. इनकी बागवानी के मुरीद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हो गए थे. 1992 से शुरू हुआ पौधे लगाने का यह सिलसिला आज भी जारी है. नुनेश्वर मरांडी को जिला प्रशासन की ओर से किसान भूषण सम्मान से भी नवाजा गया है. यही वजह है कि उन्हें ग्रीन मैन ऑफ बांका के नाम से जाना जा रहा है.