'सुशांत केस के गवाहों की जान को खतरा, सुरक्षा सुनिश्चित करे महाराष्ट्र सरकार' - बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू
🎬 Watch Now: Feature Video
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महाराष्ट्र सरकार, पुलिस और सामना अखबार के रवैये से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. अभिनेता के परिजनों का आरोप है कि वहां की पुलिस और सरकार सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले में गवाहों को भी धमकाया जा रहा है. सुशांत के परिजन और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि हमें इस बात का संदेह है कि वहां सबूतों को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गवाहों को डराया-धमकाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि मेरी मांग है कि वहां गवाहों को सरकार सुरक्षा दे ताकि सुशांत सिंह मामले में सच्चाई सामने आ पाए. बीजेपी विधायक ने कहा कि सामना एक प्रतिष्ठत अखबार है, लेकिन इस मामले में वो पार्टी का एजेंडा चला रही है. जिससे उसकी छवि धूमिल हो रही है. उन्होंने कहा कि कुछ सफेदपोश सीबीआई जांच को लेकर लोग घबराहट में हैं. नीरज कुमार बबलू ने कहा कि अगर वे लोग दोषी नहीं है तो उन्हें घबराहट क्यों हो रही है?