गया: हर दिन निकलता है 250 टन कचरा, नगर निगम कचरा निष्पादन करने के बजाय करता है डंप - गया में निकलता है 250 टन कचरा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9935384-thumbnail-3x2-gaya.jpg)
गया: नगर निगम के अंतर्गत 53 वार्ड आते है इन वार्डो से हर दिन 250 टन कचरा निकलता है. गया नगर निगम सैकड़ों टन कचरे का उठाव शहर से नियमित कर लेता है लेकिन इस कूड़ा को निष्पादन करने के बजाय डंप कर देता है. कूड़ा डंप होने से नैली पंचायत के आधा दर्जन गांव के हजारों लोग कूड़े के दुर्गध और धुंआ से परेशानी से जिंदगी जी रहे है.