राम विलास पासवान: फर्श से अर्श तक पहुंचने वाला राजनीति का 'मौसम वैज्ञानिक' - दलित सेना
🎬 Watch Now: Feature Video
रामविलास पासवान, बिहार में दलितों के नेता के तौर पर उभरा एक ऐसा शख्स जिसने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया. 'मैं उस घर में दिया जलाने चला हूं, जहां सदियों से अंधेरा है'- इस नारे के साथ रामविलास ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. उन्होंने बिहार पुलिस की नौकरी छोड़कर राजनीति के मैदान में कदम रखा. राजनीति में ये रामविलास पासवान की पकड़ का ही नतीजा रहा कि पहली बार वे बिना सांसद रहे मंत्री बने. बीजेपी कोर्ट से वो राज्यसभा के सदस्य बने. ये कहना गलत नहीं होगा कि 75 साल की उम्र में भी रामविलास पासवान की राजनीतिक पारी नाबाद है.