किशनगंज वन विभाग को मयस्सर नहीं अपना भवन, कबाड़खाने जैसा लगता है डिपो - नेपाल-बांग्लादेश की सीमा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7576085-thumbnail-3x2-img.jpg)
किशनगंज का वन विभाग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. विभाग के पास ना तो अपना कोई भवन है और ना ही तस्करों से जप्त लकड़ियों और वाहनों को रखने का डिपो. डिपो की बात करे तो वो किसी चहारदीवारी में भी नहीं है, विभाग के अधिकारियों के जप्त सामान लावारिस हालत में रखे गए हैं.