'बिहार चुनाव के चलते मेरे खिलाफ रचा गया षड्यंत्र, देशद्रोह पर लिया जाए एक्शन तुरंत' - kanhaiya kumar statement on sedition case
🎬 Watch Now: Feature Video
सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने स्वयं पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. कन्हैया कुमार ने दिल्ली सरकार को सेडिशन केस की परमिशन देने के लिए धन्यवाद कहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये ऐसे मौके पर दिया गया, जिसे सभी को समझ में आ जाए. कन्हैया कुमार ने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए ये मुकदमा चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. मेरी पटना में धुंआधार जनसभा हुई. इसके चलते ये षड्यंत्र रचा गया है. उन्होंने कहा मैंने देश के खिलाफ कभी कोई गलत नारेबाजी नहीं की है. उन्होंने स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की.