'धक्का मार' गश्ती वाहन के भरोसे कैमूर की सुरक्षा, हाईटेक पुलिस की खूब हुई फजीहत - etv bharat bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13316631-thumbnail-3x2-kaimurpolice.jpg)
कैमूर (भभुआ): बीच सड़क पर खराब पड़ी दिख रही गश्ती गाड़ी और हांफते-गुर्राते पुलिसवाले की यह तस्वीर कैमूर (Kaimur police) की है. गाड़ी भभुआ मुख्यालय स्थित महिला थाने की है. तस्वीरों में दिख रहा है कि गाड़ी गश्ती के दौरान बीच सड़क पर ही खराब हो गई. गाड़ी ठीक करने की काफी कोशिश की गई, लेकिन ठीक ना हुई. बीच बाजार में गाड़ी खड़ी रहने से जाम ना लग जाए, इसलिए पुलिसवाले धक्का देने लगे. थक गए, तो माल ढोनेवाले वाहन से टोचन कर गश्ती वाहन को खिंचवाया गया. बिहार पुलिस (Bihar Police) के इस हाल को देख लोगों ने मुस्कराया भी और अफसोस भी जताया.