CAA, NPR और NRC के खिलाफ धरना में शामिल हुए JNU छात्रसंघ नेता फारुक आलम - नफरत के खिलाफ मैं आग हूं आकर देख मैं शाहिनबाग हूं
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया के रेणु बाल उद्यान में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ महीने भर से प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे फारुक आलम ने इस दौरान शाहीन बाग का मशहूर नारा 'नफरत के खिलाफ मैं आग हूं आकर देख मैं शाहीन बाग हूं' का नारा दोहराया. उन्होंने सीएए को काला कानून करार देते हुए जनता के आइडेंटिटी पर चोट बताया.