राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को मिलेगा बिहार से सौगात, जर्दालु आम का चखेंगे स्वाद - जर्दालू आम
🎬 Watch Now: Feature Video
अंग की सौगात जर्दालु आम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों को जून को ब्रह्मपुत्र मेल से भेजा जाएगा. यहां से प्रति वर्ष देश के अति विशिष्ट लोगों को राज्य सरकार की तरफ से जर्दालु आम उपहार के रूप में भेजा जाता रहा है. इस वर्ष भी अतिथियों को जर्दालु आम उपहार स्वरुप भेजने की तैयारी का निर्देश मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ने डीएम को भेज दिया है. हालांकि इस बार मंजर देर से आने की वजह से एक सप्ताह देर से आम भेजा जा रहा है.