कटिहार: सैकड़ों परिवारों के बीच बांटा जा रहा सुखा राशन
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे भारत में लॉक डाउन है. लॉक डाउन में सबसे ज्यादा परेशानी तिहाड़ी मजदूर को उठाना पड़ रहा है. बताते चले कि चौथम प्रखंड के तैलोछ पंचायत के गढ़िया, बकिया आदि गांव के ज्यादातर मजदूर दिल्ली और पंजाब में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और इनके परिवार गांव में रहते है. मजदूरों की ओर से भेजे गये रुपये से इनका भरन पोषण चलता है. लॉक डाउन मे इन मजदूरों का काम बंद होने की वजह से इनके परिवार के लोगों का सूखा राशन समाप्त हो गया था. ऐसे में ह्यूमिनीटी ब्लड डोनर ग्रुप सेकड़ों परिवार के लिए सामने आए और इसके बीच सूखा राशन का वितरण किया है.