ETV Bharat / state

बीपीएससी TRE 3 के रिजल्ट जारी, 38900 अभ्यर्थी हुए सफल, ऐसे चेक करें अपना Results

बिहार लोक सेवा आयोग ने TRE 3 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसे वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं-

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक बहाली का रिजल्ट जारी कर दिया है. कक्षा 1 से 8 तक के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का ये रिजल्ट जारी किया गया है. कुल 38900 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कक्षा 6 से 8 में 16989 अभ्यर्थी सफल हुए है. वहीं कक्षा 1 से 5 में 21911 अभ्यर्थी सफल हुए है. नए रोस्टर क्लीयरेंस के बाद कक्षा 1 से 5 के लिए वैकेंसी की संख्या 25505 थी, जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए वैकेंसी की संख्या 18973 थी. ऐसे में 44478 पदों की वैकेंसी में 38900 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 5578 सीटें खाली रह गई हैं.

किस विषय में कितने हुए सफल : कक्षा 1 से 5 में 03 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है. 20 जुलाई को परीक्षा का आयोजन हुआ था. कुल 21911 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें सामान्य (शिक्षा विभाग) में 18641, सामान्य (अनु. जाति- जनजाति कल्याण विभाग) 172, उर्दू 3054 और बांग्ला में 44 अभ्यर्थी हैं. वहीं कक्षा 6 से 8 में कुल 16989 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कक्षा 6 से 8 में कुल 6 विषयों के लिए 19 जुलाई को परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसमें गणित और विज्ञान में 5560, सामाजिक विज्ञान में 3789 हिन्दी में 2799, अंग्रेजी में 2873, संस्कृत में 941 और उर्दू में 1027 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

टीआरई 3 का रिजल्ट जारी
टीआरई 3 का रिजल्ट जारी (ETV Bharat)

नए रोस्टर के अनुसार जारी हुआ रिजल्ट : TRE-3 का विज्ञापन 65 फीसदी आरक्षण के आधार पर जारी हुआ था. लेकिन हाइकोर्ट ने 65 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया. जिसके बाद मामल सुप्रीम कोर्ट गया. इसके बाद 50 फ़ीसदी आरक्षण के अनुसार से वैकेंसी का नया रोस्टर जारी हुआ. पूर्व में जहां विज्ञापन के समय कक्षा 6 से 8 के लिए वैकेंसी की संख्या 19645 थी, वह घटकर 18973 हो गई.

ETV Bharat
टीआरई 3 का रिजल्ट जारी (ETV Bharat)

9 से 12वीं के शिक्षकों का रिजल्ट जल्द : कक्षा 1 से 5 के लिए जहां 28026 वैकेंसी थी, यह घटकर 25505 हो गई. शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. इसके बाद रिजल्ट का पीडीएफ खुलेगा जिसे ओपन करके अभ्यर्थी रिजल्ट देख सकते हैं. कक्षा 9 से 12 तक के लिए रिजल्ट नवंबर के आखिरी सप्ताह में आने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक बहाली का रिजल्ट जारी कर दिया है. कक्षा 1 से 8 तक के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा का ये रिजल्ट जारी किया गया है. कुल 38900 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कक्षा 6 से 8 में 16989 अभ्यर्थी सफल हुए है. वहीं कक्षा 1 से 5 में 21911 अभ्यर्थी सफल हुए है. नए रोस्टर क्लीयरेंस के बाद कक्षा 1 से 5 के लिए वैकेंसी की संख्या 25505 थी, जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए वैकेंसी की संख्या 18973 थी. ऐसे में 44478 पदों की वैकेंसी में 38900 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 5578 सीटें खाली रह गई हैं.

किस विषय में कितने हुए सफल : कक्षा 1 से 5 में 03 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है. 20 जुलाई को परीक्षा का आयोजन हुआ था. कुल 21911 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जिसमें सामान्य (शिक्षा विभाग) में 18641, सामान्य (अनु. जाति- जनजाति कल्याण विभाग) 172, उर्दू 3054 और बांग्ला में 44 अभ्यर्थी हैं. वहीं कक्षा 6 से 8 में कुल 16989 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कक्षा 6 से 8 में कुल 6 विषयों के लिए 19 जुलाई को परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसमें गणित और विज्ञान में 5560, सामाजिक विज्ञान में 3789 हिन्दी में 2799, अंग्रेजी में 2873, संस्कृत में 941 और उर्दू में 1027 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

टीआरई 3 का रिजल्ट जारी
टीआरई 3 का रिजल्ट जारी (ETV Bharat)

नए रोस्टर के अनुसार जारी हुआ रिजल्ट : TRE-3 का विज्ञापन 65 फीसदी आरक्षण के आधार पर जारी हुआ था. लेकिन हाइकोर्ट ने 65 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया. जिसके बाद मामल सुप्रीम कोर्ट गया. इसके बाद 50 फ़ीसदी आरक्षण के अनुसार से वैकेंसी का नया रोस्टर जारी हुआ. पूर्व में जहां विज्ञापन के समय कक्षा 6 से 8 के लिए वैकेंसी की संख्या 19645 थी, वह घटकर 18973 हो गई.

ETV Bharat
टीआरई 3 का रिजल्ट जारी (ETV Bharat)

9 से 12वीं के शिक्षकों का रिजल्ट जल्द : कक्षा 1 से 5 के लिए जहां 28026 वैकेंसी थी, यह घटकर 25505 हो गई. शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. इसके बाद रिजल्ट का पीडीएफ खुलेगा जिसे ओपन करके अभ्यर्थी रिजल्ट देख सकते हैं. कक्षा 9 से 12 तक के लिए रिजल्ट नवंबर के आखिरी सप्ताह में आने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.