ईद स्पेशल: मुस्लिम महिला के कर्बला बनाने के ख्वाब को हिंदू परिवार ने पूरा किया, यहां दफन हैं ईरान के शहजादा - eid in gaya
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11758838-347-11758838-1620994253731.jpg)
गया जिले के पंचायती अखाड़ा के पास रामशिला पहाड़ की तलहटी और फल्गु नदी के तट पर एक कर्बला है. इसके बनने की कहानी एक महिला के ख्वाब से जुड़ी है. जिसे हिंदू परिवार ने पूरा किया. इस कर्बला के लिए 1907 में अंग्रेजों के द्वारा कमेटी बनाई गई थी. इस कमेटी को डिस्ट्रिक्ट जज ने बनाया था. इसमें 5 मेंबर थे जिनमें दो शिया, दो सुन्नी और एक हिंदू जो राय हरिहर प्रसाद के खानदान से बनाए गए थे. आज तक परंपरा चली आ रही है. देखें रिपोर्ट...