आरा से निर्दलीय लड़ेंगे हाकिम प्रसाद, जानिए उनकी रणनीति
🎬 Watch Now: Feature Video
भोजपुरः बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव को लेकर प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं. आरा विधानसभा क्षेत्र से 3 लाख 23 हजार 597 मतदाता हैं. जो इस बार चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. वर्तमान में राजद से आरा के विधायक अनवर आलम हैं, जिनका टिकट इस बार कट जाने से महागठबंधन की ये सीट माले के कयामुद्दीन अंसारी को मिली है. 2015 के चुनाव में राजद के उम्मीदवार अनवर आलम को 70004 वोट मिले थे जबकि भाजपा के अमरेंद्र प्रताप सिंह को 69338 वोट मिले थे. एक बार फिर से भाजपा के उम्मीदवार अमरेंद्र प्रताप सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं कई सालों से भाजपा में रहे हाकिम प्रसाद की भी टिकट मिलने की चर्चा सुर्खियों में थी. आखिरी समय में भाजपा से उन्हें टिकट नहीं मिला मजबूरन वो निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम "नेता जी जवाब दीजिए" में निर्दलीय प्रत्याशी हाकिम प्रसाद ने क्या कहा सुनिए.