वैशाली की इस घटना ने दिलाई विवाह फिल्म की याद, वीडियो में देखें दर्दनाक मंजर - fire in Manora Village
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14382329-thumbnail-3x2-pic.jpg)
बिहार में हो रही लगातार बारिश और आंधी-तूफान वैशाली में कई घरों की तबाही का सबब बन गया. तेज हवा में बिजली के हाई टेंशन तार के टकराने से निकली चिंगारी से फूस के घरों में आग लग गई. इसी आग के शोलों में एक 15 साल की लड़की की जलकर मौत हो गई, जिसके हाथ पीले हो चुके थे और दो दिन बाद आज ही के दिन बारात आने वाली थी. वीडियो में देखें अगलगी का ये दर्दनाक मंजर....