बेगूसराय: आदेश के बावजूद खुले हैं कोचिंग संस्थान, DM के आदेश पर FIR दर्ज - begusarai news
🎬 Watch Now: Feature Video
बेगूसराय: कोरोना वायरस को लेकर सरकार की एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद जिला प्रशासन की ओर से सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया था. लेकिन, कुछ निजी शिक्षण संस्थान प्रशासन के आंख में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे थे. जिस पर उनमें से एक संस्थान पर डीएम के आदेश से एफआईआर दर्ज किया गया है. जिससे बेगूसराय में हड़कंप मच गया है. इस बाबत डीएम ने बताया कि बार-बार समझाने के बाद भी जो लोग सरकारी नियमों और आदेशों का उल्लंघन करेंगे, तो उन पर कार्रवाई तय मानी जाएगी. इसी कड़ी में आज एक मामला थाने में दर्ज किया गया है.