गंडक के जलस्तर में गिरावट से शुरू हुआ कटाव, पलायन कर रहे लोगों को नहीं मिल रही मदद - water level of gandak river
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8102865-thumbnail-3x2-west.jpg)
वाल्मीकिनगर में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही है. जिससे दियारा इलाके में कटाव शुरू हो गया है. पिपरासी रेता में रह रहे 50 परिवारों का घर कटाव की वजह से नदी की चपेट में आ गया है. इसे देखते हुए वहां रह रहे लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. गंडक नदी में तेज कटाव से लोग डरे हुए हैं और प्रशासन की अनदेखी के कारण सरकार के खिलाफ आक्रोश भी व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया की पिछले दिन हुए बारिश के बाद गंडक नदी के जलस्तर में गिरावट आ रही है. इससे नदी ने आक्रामक रूप ले लिया है और तेज गति से कटाव शुरू कर हो गया है. जिससे लोग पलायन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 40 परिवार पलायन कर चुके हैं. दो अंचलों के बीच ये लोग पीस रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिपरासी अंचल कर्मी कहते है कि ये बगहा के निवासी है और बगहा अंचल कहता है कि ये पिपरासी के निवासी हैं. इन दोनों अंचल की तरफ से लोगों को बाढ़ राहत के तहत कुछ भी नहीं मिलता है.