बिहार के इंजीनियर का कमाल, तैयार किया ऐसा ईंधन कि किसानों का दिल होगा खुश - बायोगैस फ्यूल डेवलप
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7687849-thumbnail-3x2-bettiah.jpg)
प्रदूषण की बढ़ती समस्या के दौर में जिले के इंजीनियर चंदन कुमार पांडे की कवायद काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने वाहनों से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए बायोगैस उत्पादन की दिशा में सफलता हासिल की है. 6 साल की लगातार कोशिश और कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने बायोगैस फ्यूल डेवलप किया है. बढ़निहार गांव के रहने वाले इंजीनियर चंदन कुमार पांडे दिल्ली से नौकरी छोड़ अपने गांव पहुंचे हैं. उन्होंने देश के अन्नदाताओं की परेशानी को देखते हुए बायोगैस बनाने का एक प्लांट तैयार किया है.