2005 में क्राइम कंट्रोल का नीतीश मॉडल था हिट, अब कैसे हो गया फ्लॉप? - बिहार क्राइम रेट बढ़ोतरी
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध, हत्या, लूट, अपहरण, दुष्कर्म जैसी वारदातों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर बिहार को एक बार फिर 2005-10 वाली नीतीश सरकार की जरूरत महसूस हो रही है. साल 2005-10 वाले नीतीश सरकार को लोगों ने इतना पसंद किया था कि 2005-10 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को 206 सीटें मिली थी. हालांकि ढिलाई की वजह से 2020 में 125 सीटों पर सिमट कर रह गई है. हालांकि विगत वर्षों में विकास और कल्याण के क्षेत्र में राज्य में अभूतपूर्व काम हुआ है. लेकिन उसके साथ-साथ अपराध और भ्रष्टाचार में भी वृद्धि हुई है.