कोरोना वायरस के खौफ से रुकी हर 3 साल पर होने वाली महाबोधि मंदिर के गुंबद की सफाई - बीटीएमसी
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना का असर इन दिनों महाबोधि मंदिर पर देखा जा रहा है. मंदिर के सोने के गुंबद की हर तीन साल पर होनेवाली सफाई इस साल नहीं हो सकी. कोरोना वायरस के दहशत के कारण थाईलैंड कारीगरों सफाई करने का अनुमति बीटीएमसी ने नहीं दी. बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे ने बताया थाईलैंड के कारीगर मन्दिर के गुम्बद की सफाई करने आये थे. लेकिन, उन्हें सफाई करने से रोक दिया गया. ये कारीगर थाईलैंड से हैं और ये देश इस वक्त कोरोना वायरस से प्रभावित है. इसलिए कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण सफाई का काम टाल दिया गया है. हालात में सुधार होते ही नई तारीख में सफाई का काम शुरू होगा.