VIDEO: पटना दीघा घाट पर पहुंचने लगी हैं छठ व्रती, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम - Chhat Puja story
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13593757-1045-13593757-1636537629821.jpg)
पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ व्रती और श्रद्धालु अब घाटों पर पहुंचने लगे हैं. पटना के घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ धीरे-धीरे आने लगी है. लोग सूर्य अस्त का इंतजार कर रहे हैं. सूर्य अस्त होते समय छठ व्रती सूर्य को अर्घ्य देंगे. माथे पर दौरा रखकर लोग छठ घाटों पर पहुंच अपने अर्घ्य देने के स्थान को सुनिश्चित करते नजर आ रहे हैं. पटना के दीघा थाना क्षेत्र का घाट काफी लंबा और चौड़ा है. ऐसे में इस घाट पर 800 मीटर के दायरे में हजारों व्रती छठ के संध्या अर्घ्य देने को पहुंचेंगे. आजमगढ़ से आए एमबीबीएस डॉक्टर ने बताया कि हर साल पटना के घाट पर आते हैं. सभी छठ पूजा करते हैं. छठ व्रतियों ने बताया कि काफी अच्छे इंतजाम हैं. हम लोगों को इससे काफी सहूलियत मिल रही है. एनडीआरएफ की टीम गंगा नदी में पेट्रोलिंग करती नजर आ रही है. हर घाट पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद है.