ETV भारत पर लोक गीतों की खास प्रस्तुति के साथ मनाइए छठ
🎬 Watch Now: Feature Video
गुरुवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हुए छठ पर्व का आज तीसरा दिन है. इस दिन व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास कर शाम में नदी, तालाब में खड़े होकर ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं. इस पूजा के बाद अगली सुबह की पूजा की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इसके बाद से व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक निर्जला उपवास पर रखती हैं. सुबह वाले अर्घ्य के बाद पारण होता है. इस मौके पर लोक गायिका निशु झा और ज्योति उत्तम ने ईटीवी भारत के माध्यम से कई लोक गीत सुनाया है.