भ्रष्टाचार की आरोपी CDPO ने पत्रकारों पर दिखाई धौंस, BJP विधायक को फोन घुमा कही ये बात - बगहा की सीडीपीओ
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिमी चंपारण : जिला के कई प्रखंडों में समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का अड्डा बनी हुई है. ईटीवी भारत के हाथ लगी जांच प्रतिवेदन में इस बात का खुलासा हुआ है. दरअसल, यहां अनिता कुमारी जो सीडीपीओ के पद पर थीं. उनपर दो-दो बार प्रपत्र 'क' के तहत बर्खास्तगी की अनुशंसा की गई. बावजूद उनको चार प्रखंडों का प्रभार सौंप दिया गया. इस बाबत माले विधायक ने भी प्रशासन और सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. देखें ये रिपोर्ट...