रेल मुख्यालय को आई ट्रेन में बम होने की कॉल, तलाशी के बाद नहीं मिला कुछ - patna junction
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना जंक्शन पर बम होने की कॉल के बाद स्टेशन और ट्रेनों में तलाशी ली गई. बताया गया है कि रेल मुख्यालय को किसी अनजान ने फोन कर पूर्वा एक्सप्रेस में बन होने की बात कही. जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने पूर्वा एक्सप्रेस की बोगियों और पेंट्रीकार में तलाशी ली.