समस्तीपुर में बोल बिहार बोल, जलजमाव से परेशान है जनता - बोल बिहार बोल कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
समस्तीपुर: बोल बिहार बोल कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने 133 समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के उन इलाकों के लोगों से बातचीत की, जहां बीते कई महीनों से जलजमाव के कारण त्राहीमाम है. क्षेत्र के बीएड कॉलनी, काशीपुर, आदर्श नगर आदि कई जगहों पर पानी सर के ऊपर पंहुच गया है. लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सुध लेने नहीं आए. इस क्षेत्र से राजद के अख्तरुल इस्लाम शाहीन विधायक हैं.