'बोल बिहार बोल' में बोलीं पटना की महिलाएं- 'महिला सुरक्षा के साथ महंगाई भी है मुद्दा' - पटना में बोल बिहार बोल
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी जोरों पर है और पहले चरण का प्रचार अपने आखिरी दौर पर है. राजधानी पटना की बात करें तो यहां दूसरे चरण में यानी 3 नवंबर के दिन मतदान होने हैं ऐसे में ईटीवी भारत की टीम बोल बिहार बोल के अपने खास कार्यक्रम में दीघा विधानसभा क्षेत्र के एजी कॉलोनी के श्रीनगर सोसाइटी में पहुंची जहां महिलाओं ने चुनाव के लिए अपने मुद्दे बताएं. महिलाओं ने कहा कि उनके लिए सेफ्टी सबसे प्रमुख मुद्दा है, इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होती और भय का माहौल रहता है. इसके अलावा महंगाई भी उनके लिए काफी बड़ा मुद्दा है. महिलाओं ने कहा कि आज सभी सब्जियां ₹50 से अधिक के दर से बिक रही हैं. आलू प्याज से लेकर किचन का हर सामान महंगा हो गया है. महिलाओं ने कहा कि इलाके में पार्क की काफी कमी है और जो पार्क हैं वह भी मेंटेन नहीं है इस वजह से बच्चों को खेलने के लिए कोई जगह नहीं है और बच्चे दिन भर घर में अपनी मांओं को परेशान किए रहते हैं.